Varanasi: शहर के भेलूपुर थाना क्षेत्र अंतगर्त सुन्दरपुर सब्जी मंडी के पास एक बड़ी घटना घटित गई, जब एक तेज रफ़्तार क्रेन की टक्कर से एक 10 साल का मासूम की मौत हो गई। दरअसल, बुधवार की दोहपर एक तेज ताफ्तार क्रेन ने एक बाइक को टक्कर मारी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पर पीछे बैठा बालक रियासत (10) गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानियों की मदद से उसे तत्काल BHU के ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रियासत अपने पिता के साथ बाइक से जा रहा था और दोनों जौनपुर के बदलापुर निवासी बताये गये हैं।

Varanasi: क्रेन के ऊपर शव रखकर किया चक्काजाम
इस घटना (Varanasi) के बाद आक्रोशित परिजनों ने क्रेन के ऊपर बालक का शव रखकर चक्काजाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान परिजनों ने जमकर हंगामा किया और वाहन में तोड़फोड़भी करने लगे। इसके बाद सूचना पाकर मौके पर एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार और भारी पुलिस बल पहुंचा। पुलिस लोगों को समझाने-बुझाने में जुटी रही।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक रियासत अपने पुता के साथ बाइक से कहीं जा रहा था कि इसी दौरान एक तेज रफ़्तार क्रेन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक का संतुलन बिगड़ गया और ऐसे में पीछे बैठा बालक सड़क पर गिर पड़ा। इस हादसे (Varanasi) के बाद क्रेन चालक वहां से भागने की कोशिश करने लगा। जिसके चलते बालक दोबारा क्रेन की चपेट में आ गया और उसे गंभीर चोटें आ गई।

इस घटन के बाद क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल मच गया। आसपास के लोगों ने पिता और बालक की मदद की। पिता ने क्षेत्रीय लोगों की मदद से अस्पताल तो ले गए लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

घटना (Varanasi) से आहत परिजनों ने बालक का शव क्रेन के ऊपर चक्काजाम किया। क्रेन का शीशा तोडा और न्याय की गुहार लगाई। पुलिस के समझाने के बाद भी उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ और घटों तक उन्होंने चक्काजाम किया। ऐसे में सड़क पर घटों जाम भी देखने को मिला। मार्ग पर करीब एक किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई। पुलिस ने लोगों को खूब समझाया लेकिन वह समझने को तैयार न थे।

