Accident in VNS: वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ चौकी अंतर्गत रामेश्वर-हरहुआ पंचकोशी मार्ग पर बुधवार की देर रात अज्ञात वाहन से जितेंद्र विश्वकर्मा (उम्र 27 वर्ष) निवासी हीरमपुर थाना जंसा की मौत हो गई। घटना की सूचना पर हरहुआ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित करते हुए मर्चरी में रखवा दिया।
जानकारी के अनुसार, मृतक जितेंद्र विश्वकर्मा शहर में किसी निजी कम्पनी में कार्य करता था। प्रतिदिन की भांति अपने बाइक से घर वापस आ रहा था। पंचक्रोशी मार्ग के भटौली गांव के समीप रात्रि लगभग 11 बजे किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर (Accident in VNS) मारते हुए कुचल दिया। आसपास के मौजूद नागरिक तेज आवाज होने पर घटनास्थल पर पहुंच गए और हरहुआ पुलिस को सूचना दी।

Accident in VNS: जेब में मिले आधार कार्ड से हुई शव की शिनाख्त
सूचना मिलते ही बडागांव थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त जितेंद्र विश्वकर्मा निवासी हिरमपुर जंसा के रूप में हुई। घटना के बाद मार्ग से गुजर रहे रामेश्वर निवसियों ने भी उसकी पहचान कर उसके परिजनों को सूचित किया। पुलिस घायल को लेकर पीएचसी हरहुआ पहुंची, स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने घायल (Accident in VNS) को पं० दीनदयाल हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी में रखवा दिया। पुलिस ने इस मामले में मृतक के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ हत्या (Accident in VNS) का मुकदमा दर्ज कराया। जितेंद्र विश्वकर्मा, बुद्धू विश्वकर्मा का इकलौता पुत्र था। पिता बढ़ई का कार्य करते हैं। एक पुत्र व तीन पुत्रियों के छोटे से परिवार में दो बेटियों की शादी हो चुकी है। जितेंद्र को 6 माह का एक पुत्र है। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया। स्थानीय ग्रामीणों व राहगीरों के अनुसार, तेज रफ्तार से जा रही किसी ट्रैक्टर से दुर्घटना बताई जा रही है। वहीँ पुलिस आस पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में भी जुटी हुई है।
बता दें कि रामेश्वर पंचक्रोशी मार्ग के इसी स्थान पर अब तक आधे दर्जन से ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं (Accident in VNS) हो चुकी हैं। जिसमे अधिकांश लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। बावजूद इसके लोग ओवरस्पीडिंग पर लगाम नहीं लगा रहे।