Varanasi: बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के विस्तार कार्य के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक जेसीबी ने बाइक सवार दो व्यक्तियों को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब जेसीबी एयरपोर्ट के विस्तार कार्य में लगी हुई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार, हवाई अड्डे के विस्तार का काम तेजी से प्रगति पर है, जिसमें कई जेसीबी और भारी मशीनें लगी हुई हैं। इस परियोजना का कार्य दिल्ली की अल्हुवालिया कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।
शुक्रवार को एक तेज गति से चल रही जेसीबी ने एयरपोर्ट-मंगारी मार्ग पर अचानक मोड़ पर मुड़ते समय एक बाइक को सामने से टक्कर मार दी। बाइक पर दो लोग सवार थे, जो टक्कर लगने के बाद पास खड़े एक लोडर से जा भिड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
Varanasi: अस्पताल ले जाते समय मौत
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंगारी भेजा गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान 25 वर्षीय सतीश, पुत्र कैलास, निवासी गणेशपुर शिवपुर और 20 वर्षीय सागर, पुत्र सुरेंद्र, निवासी करई सराय लोहता के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि दोनों जीजा-साले थे और अपने घर से मंगारी स्थित बुआ के घर जा रहे थे, जब यह हादसा हुआ।
Comments 1