चौबेपुर [Accident]। क्षेत्र के भगतुआ चौराहे के पास बुधवार की देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक पिकअप ने एक बाइक सवार को रौंद दिया। इस घटना से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वही स्थानीय लोगो ने एम्बुलेंस की मदद से घायल को मंडलीय अस्पताल में भेजवाया। जहाँ उसका इलाज चल रहा है। इसके साथ ही स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने चालक को अपने गिरफ्त मे ले लिया है।
Accident : ये है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, सादात गाज़ीपुर निवासी आशीष यादव चौबेपुर स्थित जीवन ज्योति हॉस्पिटल में कार्य करता है। हॉस्पिटल के किसी कार्य के चलते वह बुधवार को भगतुआ के किसी गांव मे आया था और वहां से देर रात वह लौट रहा था। जैसे ही आशीष भगतूआ चौराहे के पास पहुंचा कि तभी विपरीत दिशा की तरफ से तेज रफ्तार से पिकअप आया और अनियंत्रित हो होकर बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना के चलते पिकअप की चपेट में आने से आशीष गंभीर रूप से घायल [Accident] हो गया। वहीं उसकी दो पहिया वाहन पिकअप में जाकर फंस गई जिसे घसीटते हुए पिकअप जाल्हुपुर बाजार तक ले गई।

