मुंबई में हुए हमले के बाद अस्पताल में भर्ती बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, अभिनेता को दो से तीन दिन में छुट्टी दी जा सकती है।
गंभीर चोटों के बावजूद तेजी से सुधार
16 जनवरी, 2025 को सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में चोरी के प्रयास के दौरान उन पर चाकू से हमला किया गया था। गर्दन और रीढ़ के पास गंभीर चोटें आने के बाद उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई। न्यूरो सर्जन डॉ. नितिन डांगे ने बताया, “सैफ (Saif Ali Khan) की रिकवरी बेहतर हो रही है और अगर स्थिति सामान्य रही, तो उन्हें जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। हमने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।”
सर्जरी के बाद होश में आने पर सैफ ने डॉक्टरों से दो सवाल पूछे। आज तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने पूछा कि क्या वे अपनी शूटिंग दोबारा शुरू कर पाएंगे और जिम जा सकेंगे।
Saif Ali Khan: सीसीटीवी फुटेज में दिखा हमलावर
अभिनेता के घर में चोरी का प्रयास करने वाले हमलावर ने रात करीब 2:30 बजे सैफ (Saif Ali Khan) पर हमला किया। सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध व्यक्ति को चेहरा छिपाकर और बैग के साथ बिल्डिंग में घुसते देखा गया है।
पुलिस ने सैफ (Saif Ali Khan) की पत्नी करीना कपूर का बयान दर्ज किया है और मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। अपराध की जांच के लिए 20 से अधिक टीमें गठित की गई हैं, जो मामले की गहराई से जांच कर रही हैं।


Comments 1