बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री (Bhagyashree) काशी के रंग में पूरी तरह रंगी नजर आईं। बाबा विश्वनाथ के दर्शन से लेकर गलियों की सैर, बनारसी स्वाद से लेकर गंगा की लहरों तक उन्होंने काशी को बेहद सादगी और आत्मीयता के साथ जिया। करीब 24 घंटे के प्रवास के बाद वह शनिवार सुबह वाराणसी से रवाना हो गईं, लेकिन जाते-जाते काशी को लेकर अपने अनुभव और भावनाएं खुलकर साझा कीं।
बनारसी खाने का चखा स्वाद
भाग्यश्री (Bhagyashree) ने अपने दौरे की शुरुआत श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन से की। इसके बाद वह रिक्शे पर बैठकर काशी की संकरी गलियों में घूमती नजर आईं। आम लोगों के बीच बिना किसी दिखावे के अभिनेत्री का यह अंदाज लोगों को खासा भाया। गलियों में घूमते हुए उन्होंने बनारस की मशहूर मलइयो, गुगनी और मसालेदार मटर का स्वाद भी चखा।
भाग्यश्री ने बोट से गंगा की सैर की। गंगा की लहरों के बीच उन्होंने सेल्फी लीं, वीडियो बनाए और घाटों की खूबसूरती को कैमरे में कैद किया। अभिनेत्री पूरे समय सहज और भावुक नजर आईं।
काशी आने से मिलती है अंदरूनी शांति- Bhagyashree
इस दौरान भाग्यश्री (Bhagyashree) ने कहा कि यह उनका पहला काशी दौरा नहीं है। उन्होंने कहा, “हर बार यहां आने की एक अलग ही तड़प होती है। चाहे कितनी भी भीड़ क्यों न हो, काशी में एक अंदरूनी शांति और गहरा जुड़ाव महसूस होता है, जो बड़े महानगरों में नहीं मिल पाता।”
उन्होंने काशी को सिर्फ एक पर्यटन स्थल मानने से इनकार करते हुए कहा कि यह शहर आत्मिक अनुभूति का केंद्र है। भाग्यश्री ने कहा, “काशी में कहा जाता है कि यहां आकर खुद को खो दो, ताकि खुद को पा सको।
कला और आध्यात्मिक विरासत की सराहना की
अभिनेत्री ने काशी की कला और आध्यात्मिक विरासत की भी जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि यह शहर कलाकारों से गहराई से जुड़ा हुआ है। “चाहे उस्ताद बिस्मिल्लाह खान हों या एमएफ हुसैन, कई महान कलाकारों का काशी से गहरा रिश्ता रहा है। हम भी कलाकार हैं और कहते हैं कि शांति से ही कला का जन्म होता है। उन्होंने कहा कि काशी आकर खुद को डिस्कवर करने का मौका मिलता है।
बनारसी खानपान की तारीफ करते हुए भाग्यश्री (Bhagyashree) ने कहा कि किसी भी जगह की असली पहचान वहां का खाना, स्थानीय लोग और उनकी कला होती है। उन्होंने कहा कि “अगर किसी शहर में जाकर वहां का खाना न चखा जाए और लोकल लोगों से बातचीत न हो, तो उस जगह पर जाना अधूरा रह जाता है। गुगनी और मसालेदार मटर को उन्होंने बेहद स्वादिष्ट बताया।
अपने फिल्मी करियर को लेकर पूछे गए सवाल पर भाग्यश्री (Bhagyashree) ने बताया कि वह जल्द ही बड़े प्रोजेक्ट में नजर आएंगी। उनकी आने वाली फिल्म राजा शिवाजी की शूटिंग पूरी हो चुकी है, जिसका निर्देशन रितेश देशमुख कर रहे हैं। इस फिल्म में रितेश देशमुख, जेनेलिया देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त और विद्या बालन जैसे बड़े कलाकार नजर आएंगे। फिल्म के 2026 की शुरुआत में रिलीज होने की संभावना है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर चल रही चर्चाओं पर भाग्यश्री ने चिंता भी जताई। उन्होंने कहा कि एआई का सकारात्मक इस्तेमाल ठीक है, लेकिन इसके जरिए फर्जी वीडियो और बयान बनाना समाज के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

