Zara hatke Zara Bachke: विक्की कौशल और सारा अली खान इन दिनों अपकमिंग फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ के प्रमोशन में लगे हुए हैं. विक्की और सारा प्रमोशन के लिए रविवार को राजस्थान पहुंचे। इस तपती गर्मी में दोनों राजस्थान के किसी बड़े शहर या होटल में नहीं रुके बल्कि एक साधारण लेकिर खास परिवार से मिले।
विक्की कौशल और सारा अली खान ने राजस्थान में 170 मेंबर्स वाली ज्वाइंट फैमिली के साथ समय बिताया। इस दौरान विक्की को पारंपरिक राजस्थानी पगड़ी पहने देखा गया जबकि सारा देसी कपड़े पहने हुए दिखीं।
विक्की कौशल और सारा अली खान ने 170 सदस्यों वाले इस परिवार की महिलाओं के साथ बैठकर ट्रेडिशनल फूड खाया और उनके साथ गॉसिप की। सारा और विक्की इस दौरान काफी खुश दिखे।
विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट महिलाओं के साथ खाना खाते और गाना गाते हुए फोटोज और वीडियो शेयर की हैं। विक्की न पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, “गॉसिप सेशन- सहपरिवार!”
दरगाह में मांगी मन्नत
इस दौरान सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने इंडियन आउटफिट कैरी किया। उन्होंने मिंट ग्रीन कलर का सलवार सूट पहना है। साथ ही दुपट्टे से सिर को कवर किया है और ब्लैक सनग्लासेस लगा रखे थे। पपराजी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जब सारा दरगाह में प्रवेश कर रही थीं, उनके साथ फैंस की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई जो उनके साथ सेल्फी लेने लगी। इसके पहले साल 2021 में भी सारा अपनी मां अमृता सिंह के साथ अजमेर शरीफ दरगाह पहुंची थीं।
‘जरा हटके जरा बचके’ फिल्म 2 जून को होगी रिलीज
लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रोमांस, ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म में विक्की कौशल ने कपिल का किरदार निभाया है, जबकि सारा अली खान ने सौम्या का किरदार निभाया है। फिल्म में कपिल और सौम्या एक- दूसरे से लड़ते हैं, फिर बात तलाक तक पहुंच जाती है। फिल्म में सहपरिवार तलाक होने का जिक्र होता है. इस फिल्म में राकेश बेदी, शारिब हाशमी, नीरज सूद और अन्य कलाकार भी अहम रोल में हैं। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए सारा अली खान और विक्की कौशल कल राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंच रहे हैं।
Anupama Dubey