बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) शनिवार की शाम वाराणसी पहुंचीं और धार्मिक आस्था में डूबी नज़र आईं। उन्होंने पहले दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा का पूजन किया और फिर गंगा आरती में शामिल हुईं। आरती के दौरान वह आंखें बंदकर ध्यानमग्न रहीं और करीब 15 मिनट तक साधना में लीन दिखीं।

काशी आकर मन को मिलता है सुकून- Sara Ali Khan
गंगा सेवा निधि की ओर से अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने सारा (Sara Ali Khan) को अंगवस्त्र और प्रसाद भेंट कर स्वागत किया। इस सम्मान को स्वीकार करते हुए अभिनेत्री ने संस्था का आभार जताया। उन्होंने कहा, “गंगा आरती, मंत्रोच्चार और घंटों की ध्वनि सुनकर मन को अद्भुत शांति मिलती है। जब भी मन अशांत होता है, मैं काशी आ जाती हूं। यहां की भव्यता और आध्यात्मिक वातावरण हमेशा मुझे आकर्षित करता है।”

करीब 9 बजे घाट से निकलने के बाद सारा सीधे काशी विश्वनाथ धाम पहुंचीं। यहां वह लगभग आधे घंटे तक रहीं। इस दौरान उन्होंने मंदिर प्रांगण में एकांत साधना की और फिर बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन किए। गंगा द्वार के पास खड़े होकर उन्होंने तस्वीरें भी खिंचवाईं। वहीं, कुछ श्रद्धालुओं ने उन्हें पहचान लिया और उनके साथ सेल्फी ली।

सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने साफ कहा कि यह दौरा पूरी तरह निजी है। उन्होंने कहा कि काशी आकर आत्मिक सुकून मिलता है, इसलिए जब भी समय मिलता है, वह यहां आ जाती हैं।
गौरतलब है कि सारा का वाराणसी और गंगा आरती से पुराना लगाव रहा है। वे कई बार अपनी मां अमृता सिंह के साथ यहां आ चुकी हैं। मार्च 2020 में भी उन्होंने दशाश्वमेध घाट पर आयोजित गंगा आरती में शामिल होकर मां गंगा का पूजन किया था। सारा (Sara Ali Khan) अपने धार्मिक और आध्यात्मिक यात्राओं के लिए पहचानी जाती हैं और काशी से उनका जुड़ाव जगजाहिर है।