वाराणसी। केंद्र सरकार के शासकीय अधिवक्ता एवं श्री आदि महादेव न्यास (Adi Vishweshwar) के विधिक मार्गदर्शन विष्णु शंकर जैन ने कहा कि हम संवैधानिक तरीके से हिन्दू समाज की लड़ाई लड़ते रहेंगे। हमारी लड़ाई का मुख्य आधार ही साक्ष्य और सबूत है। यही कारण है कि हर परिणाम हमारे पक्ष में आ रहे हैं। वह इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) वाराणसी की तरफ से चांदपुर औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार को आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने हिंदुओं (Adi Vishweshwar) के ऊपर दमनात्मक रवैया अपनाते हुए वक्फ बोर्ड, सच्चर कमेटी, मुस्लिम पर्सनल ला तथा वरशिप एक्ट 91 सहित अनेकों कानून बनाकर लागू कर दिया था, जिससे हिन्दू समाज अपने सभी मूलभूत अधिकारों से वंचित हो गया। हिन्दू हितों को अनदेखा करके बनाए गए कानून अब ज्यादा दिन तक नहीं चल पाएंगे, क्योंकि हिन्दू समाज अपने अधिकारों के प्रति अब जागरुक हो गया है।
Adi Vishweshwar: मंदिरों की मुक्ति का हमने संकल्प लिया
श्री आदि महादेव (Adi Vishweshwar) काशी धर्मालय मुक्ति न्यास के संरक्षक एवं पुरोधा सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता हरि शंकर जैन ने देश भर के हमारे प्राचीन एवं सर्वमान्य आस्था के केंद्र अयोध्या, मथुरा, काशी, आगरा ताजमहल, भोजशाला सहित हजारों मंदिर, जो हिन्दू समाज और राष्ट्र के लिए स्वाभिमान के प्रतीक हैं, उनकी मुक्ति के लिए जो संकल्प हमने लिया है, उसे हर हाल में पूरा करूंगा। उन्होंने प्रमुख उद्यमी व समाजसेवी आरके चौधरी को न्यास का राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजेश भाटिया को राष्ट्रीय महासचिव व मनोज मद्धेसिया को उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए आरके चौधरी ने दोनों अधिवक्ताओं समेत संस्था के विशिष्ट सहयोगियों को अंगवस्त्रम व प्रशस्ति चिह्न प्रदान का सम्मानित किया। समारोह में दीपक बजाज, रवि सर्राफ, गौरीशंकर नेवर, अरविंद रस्तोगी, लालबाबू जायसवाल, विष्णु माया गुपता, संतोष अग्रवाल, रंजन यादव, राजेश जैन, आरके अग्रवाल, डॉ. रामप्रसाद सिंह, संजीव चंद्र त्रिपाठी, अनुराग त्रिवेदी, सुनील अग्रवाल, बांकेलाल, अशोक अग्रवाल, वेद अग्रवाल, अवधेश गुप्ता, आलोक भंसाली आदि उपस्थित थे।