Varanasi: लंका थाना क्षेत्र के विश्व सुंदरी पुल पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ऑयल टैंकर ने बाइक सवार अधिवक्ता को कुचल दिया। इस दुर्घटना में 25 वर्षीय विजय पटेल और उनके साथ बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। विजय, मिर्जापुर से आकर जब पुल पर पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे टैंकर चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। पुलिस और राहगीरों ने दोनों घायलों को तुरंत बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां अधिवक्ता विजय पटेल की मौत हो गई।

बाइक पर पीछे बैठी महिला, 25 वर्षीय रितिका मिश्रा, जो रोहनिया के जगतपुर की निवासी हैं, की हालत बेहद नाजुक है। घटना के बाद, स्थानीय लोगों ने टैंकर चालक अफरोज अहमद, जो सुल्तानपुर के निवासी हैं, को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। चालक की भी स्थिति गंभीर बनी हुई है और उसे भी बीएचयू में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
Varanasi: चार भाइयों में सबसे छोटे थे मृतक
मृतक विजय पटेल राजातालाब घाटमपुर के रहने वाले थे और वे चार भाइयों में सबसे छोटे थे। उनके परिवार और गांव के लोग घटना की सूचना मिलते ही बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचे। विजय पटेल राजातालाब तहसील में वकालत करते थे।

