After the victory in Ghosi : घोसी चुनाव के नतीजे आने के बाद होर्डिंग वॉर शुरू हो चुकी है। राजधानी लखनऊ स्थित सपा कार्यालय के बाहर एक बड़ी-सी होर्डिंग पर शिवपाल यादव की फोटो लगी है और उसके पास लिखा है, “टाइगर अभी जिंदा है।” साथ ही इस हेडिंग में यह भी लिखा है कि भतीजे को हराने से पहले चाचा को होगा हराना और ये नामुमकिन है।
घोसी विधानसभा के उपचुनाव के लिए शिवपाल यादव लगातार वहां प्रचार-प्रसार (After the victory in Ghosi) कर रहे थे। जनता के बीच जाकर जनता का दिल जीतने की उनकी कोशिश कामयाब हुई और उन्होंने घोसी के मतदाताओं से उपचुनाव में निडर व निर्भय होकर ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लेने की अपील की थी।
बताते चलें कि घोसी विधानसभा उपचुनाव में सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने भाजपा के दारा सिंह चौहान को हराया (After the victory in Ghosi) था और इस चुनाव में साईकिल ने कमल को कुचलते हुए कुल 42,759 वोटों से हराते हुए जीत अपने नाम कर ली।
After the victory in Ghosi : जीत का पूरा श्रेय शिवपाल यादव को
इसके अलावा इस जीत के बाद शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट भी किया था और उन्होंने अपने ट्वीट में ‘समाजवादी पार्टी जिंदाबाद, अखिलेश यादव जिंदाबाद’ लिखा था।
वहीं सपा के सुधाकर सिंह की इस शानदार जीत (After the victory in Ghosi) का पूरा श्रेय लोग शिवपाल यादव को ही दे रहे हैं। शिवपाल यादव ने ही घोसी में सपा की तरफ से मोर्चा संभाला था।