Agniveer: वाराणसी के कैंटोमेंट स्थित रणबांकुरा स्टेडियम में शनिवार को सेना (अग्निवीर) भर्ती रैली की शुरुआत हुई। पहले ही दिन मैदान में युवाओं का जोश देखने लायक था। क्लर्क और ट्रेडमैन पदों के लिए आयोजित इस भर्ती प्रक्रिया में मंडल के सभी 12 जिलों से अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया।
Agniveer: 395 अभ्यर्थी दौड़ परीक्षा में सफल
कुल 1028 अभ्यर्थियों को रैली के लिए बुलाया गया था, जिनमें से 844 उम्मीदवारों ने दौड़ में भाग लिया। इनमें से 395 अभ्यर्थी दौड़ परीक्षा में सफल घोषित हुए। पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुई।
इस भर्ती (Agniveer) अभियान का संचालन आगरा से आई कर्नल रेशमा शरीन के नेतृत्व वाली 11 सदस्यीय सैन्य टीम ने किया। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए कैंट पुलिस सतर्क रही। कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा, फुलवरिया चौकी प्रभारी दीक्षा पांडेय और शांतनु मिश्रा लगातार स्थल पर निगरानी करते नजर आए।
सेना भर्ती रैली (Agniveer) के पहले दिन की सफलता के बाद अभ्यर्थियों में अगले चरणों के लिए उत्साह देखा जा रहा है। रविवार को अन्य श्रेणियों की भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी, जिसमें जिले भर से और भी अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है।

