- जल्द उड़ान भरेंगे कार्गो विमान
अरविन्द मिश्रा
वाराणसी। बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही एयरकार्गो टर्मिनल भवन का निरीक्षण करने पहुंचे। निदेशक अर्यमा सान्याल ने कृषि मंत्री का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। निरीक्षण के दौरान कृषि मंत्री ने 2 मीट्रिक टन हरी मिर्च की खेप को झंडी दिखाकर शारजाह के लिए एयरइंडिया के विमान से रवाना किया।
कृषि मंत्री ने पूर्वांचल के कृषि उत्पाद निर्यात हेतु एयर कार्गो भवन में सुविधाओं को बढ़ाने पर जोर दिया। वहीँ हवाई अड्डे से जल्द ही सीधे कार्गो विमान सेवा प्रारम्भ करने हेतु दिशा निर्देश देते हुए बताया कि एपीडा के माध्यम से एफपीओ सेंटर बनाये जा रहे हैं। जिससे किसान जुड़ कर अपने खेतों में उगाई जाने वाले फसलों को सीधे अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में बेच कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं और अपनी आय को दोगुना कर सकते हैं।

कोल्ड चेंबर की गुणवत्ता की ली जानकारी
किसानों की सुविधा के लिए हवाई अड्डे के कार्गो टर्मिनल भवन में तीस लाख रुपए की लागत से पाँच टन की क्षमता वाला कोल्ड चेंबर का निर्माण भी कराया गया है। कृषि मंत्री ने उक्त कोल्ड चेंबर की क्षमता व गुणवत्ता के बारे में भी अधिकारियों से जानकारी लेते हुए किसानों को मिलने वाले लाभ के बारे में जाना। कृषि मंत्री ने बताया कि वाराणसी को कृषि निर्यात हब बनाए जाने की प्रक्रिया में पिंडरा के एग्रोपार्क कर्खियाव में जमीन अधिग्रहण कर ली गई है, जहां पर पैकहाउस का निर्माण किया जाएगा। पैकहाउस के बन जाने से किसानों को अपनी फसल व सब्जियों के निर्यात करने में काफी राहत मिलेगी।