Airport News: वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शारजाह जाने वाले 130 विमान यात्री शुक्रवार को काफी परेशान रहे। शुक्रवार को वाराणसी से शारजाह जाने वाला एयरइंडिया एक्सप्रेस का विमान अपने निर्धारित समय की अपेक्षा करीब 11 घण्टे विलम्बित रहा। जिसके कारण वाराणसी से शारजाह जाने वाले विमान यात्री निर्धारित समय पर अपने गंतव्य को न पहुंच पाने की वजह से काफी परेशान रहे।
गौरतलब है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस का यह विमान (Airport News) प्रतिदिन शारजाह से रात्रि करीब 8:30 बजे हवाई अड्डे पर पहुंचता है और वाराणसी से रात्रि 9 बजे शारजाह के लिए उड़ान भरता है। विमान के 11 घण्टे विलम्बित होने से शारजाह से वाराणसी आने वाले यात्रियों के परिजन हवाई अड्डे पर अपने यात्री के इंतजार में परेशान रहे। वहीं वाराणसी से शारजाह जाने वाले विमान यात्री विमान के विलम्बित होने की वजह से अपना टिकट दूसरे दिन कराने की वजह से एयरइंडिया काउंटर पर देर रात तक डटे रहे।

Airport News: ऑपरेशनल कारणों से विलंबित हुआ विमान
एयरलाइंस के अधिकारियों ने बताया कि विमान ऑपरेशनल कारणों से विलम्बित (Airport News) हो गया है। वाराणसी से शारजाह जाने वाले विमान यात्रियों को रात्रि विश्राम के लिए निकट होटलों में ठहराव की व्यवस्था किया गया है। वहीं जो यात्री अपना टिकट निरस्त या दूसरे दिन लेना चाहते हैं, तो उनके लिए सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है।