- सीआईएसएफ व स्थानीय पुलिस द्वारा चलाया गया सघन जांच अभियान
अरविन्द मिश्रा
वाराणसी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर में चारों ओर अलर्ट है। सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के लिए पुलिस एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चला रही है। इसी क्रम में बुधवार को बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का जायजा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल एवं स्थानीय पुलिस द्वारा लिया गया।
गणतंत्र दिवस को देखते हुए हवाई अड्डे पर पूर्ण रूप से हाई अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर डॉग स्क्वायड के साथ सुरक्षा जवानों द्वारा टर्मिनल भवन सहित पूरे हवाई अड्डा परिसर में सघन जांच किया गया। बम निरोधक दस्ते की ओर से परिसर में आने जाने व खड़े वाहनों की जांच पड़ताल की गई। वहीँ टर्मिनल भवन में प्रवेश करने वाले विमान यात्रियों को भी सुरक्षा के लिहाज से सात स्तरीय सुरक्षा घेरे से गुजरते हुए बोर्डिंग कराई गई।

इस अवसर पर सभी सुरक्षा से जुड़ी सभी एजेंसियों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई। जांच के दौरान सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट, एसीपी गोमती जोन अमित कुमार पांडेय समेत सीआईएसएफ व पुलिस के जवान मौजूद रहे।
निदेशक आर्यमा सान्याल ने बताया कि गणतंत्र दिवस को देखते हुए हवाई अड्डे पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर हवाई अड्डे पर विजिटर पास बनाये जाने पर भी पाबन्दी है।