Airport Weather: बदलते मौसम का असर अब उड़ानों पर भी नजर आने लगा है। एक ओर शहर से सटे ग्रामीण और बाहरी क्षेत्रों में सुबह और शाम में कोहरा छाने लगा है। वहीं अब इसका असर उड़ानों पर भी नजर आने लगा है।
बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बदले मौसम [Airport Weather] का मिजाज गुरुवार को सीधा नजर आया। विमानों के निरस्त व विलंबित हो जाने की वजह से यात्रियों का टिकट काउंटर पर भीड़ लगा रहा।

गुरुवार को मौसम में अचानक बदलाव हो जाने की वजह से वाराणसी आने व अन्य शहरों को जाने वाले करीब आधा दर्जन विमान निरस्त रहे। वहीं कुछ विमान अपने निर्धारित समय की अपेक्षा विलम्ब से पहुंचे। ऐसे में विमान यात्री हवाई अड्डे पर बने एयरलाइंस काउंटर पर टिकट रद्द व दुबारा लेने हेतु डटे रहे। कुछ यात्रियों ने यात्रा रद्द होने की स्थिति में हंगामा भी किया।

Airport Weather: कई विमान दूसरे एयरपोर्ट पर डाइवर्ट
हवाई अड्डे से लखनऊ, मुम्बई, बेंगलुरु, कोलकाता, दिल्ली सहित अन्य शहरों के लिए उड़ान भरने वाले विमान निरस्त रहे। रनवे पर दृश्यता कम होने की वजह से वाराणसी हवाई परिक्षेत्र में पहुंचे विमान रनवे पर न उतर कर हवा में कई चक्कर लगाने के बाद दूसरे नजदीकी हवाई अड्डे पर डायवर्ट हो गए।