वाराणसी। कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai Congress) गुरुवार को अपने पद का कार्यभार संभालेंगे। लखनऊ के 10, माल एवेन्यू स्थित प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर दिन में 11 बजे आयोजित कार्यक्रम में अजय राय अपना दायित्व ग्रहण करेंगे। इसके लिए वह सुबह सात बजे लखनऊ रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि पदग्रहण समारोह में पार्टी के सभी राष्ट्रीय सचिवों समेत तमाम वरिष्ठ पदाधिकारियों की मौजूदगी रहेगी।
बीते 17 अगस्त को संगठन के केंद्रीय नेतृत्व ने अजय राय को उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष (Ajay Rai Congress) बनाये जाने की घोषणा की थी। इस ऐलान के बाद वाराणसी समेत संपूर्ण यूपी के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी थी। पार्टी वर्करों ने केंद्रीय नेतृत्व के इस फैसले का स्वागत करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की थी। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अजय राय को सूबे में पार्टी की कमान दिये जाने को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जैसे-जैसे इलेक्शन के दिन करीब आएंगे वैसे-वैसे चुनाव को लेकर अजय राय की रणनीति, विभिन्न सीटों पर लोगों की दावेदारी की स्थिति और भी स्पष्ट होगी।
Ajay Rai Congress: घर से घाट तक के रिश्ते का सफर तय करने वाले हैं अजय राय
गौरतलब है कि अजय राय (Ajay Rai Congress) को न सिर्फ एक जुझारू जमीनी नेता माना जाता है बल्कि उन्हें जनता के बीच ‘घर से घाट तक का रिश्ता’ वाले व्यक्तित्व के तौर पर भी देखा जाता है। विपरीत परिस्थितियों में भी बेहद संघर्ष करने वाले कांग्रेस के अजय राय ने पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता के मुद्दों को लेकर मेरा संघर्ष जारी रहेगा। 2024 के इलेक्शन में कांग्रेस न सिर्फ बहुमत के साथ जीत हासिल करेगी बल्कि उत्तर प्रदेश के रिजल्ट के जरिये ‘इंडिया’ केंद्र की सत्ता पर काबिज होगी।