कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) बुधवार को जिला कारागार में बंद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और रोशनी कुशल जायसवाल के पति से मिलने पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष के साथ महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे और जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल को ही जेल के अंदर जाने की अनुमति दी गई। लगभग 45 मिनट बाद बाहर आकर अजय राय ने आरोप लगाया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जेल में प्रताड़ित किया जा रहा है और उन्हें उचित भोजन भी नहीं मिल रहा।

बलात्कारियों की पार्टी बन चुकी है भाजपा – Ajay Rai
अजय राय (Ajay Rai) ने रोशनी के मामले को लेकर भाजपा पर तीखा हमला बोला और कहा कि भाजपा “बलात्कारियों की पार्टी” बन चुकी है। उन्होंने कहा कि आईआईटी बीएचयू के छात्रा के साथ हुए अपराध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दोषियों का स्वागत किया, जो बेहद निंदनीय है। राय ने जेल में आम मुलाकातियों की तरह हाथ पर मुहर लगाए जाने पर भी नाराजगी जताई और इसे सम्मान का अपमान बताया।
अजय राय ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं और उनके परिवारजनों को सरकार के दबाव में जेल में रखा गया है और अंदर की स्थिति बेहद खराब है। बच्चों ने शिकायत की कि वहां खाने-पीने की भी उचित व्यवस्था नहीं है। उन्होंने (Ajay Rai) बनारस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र बताते हुए कहा कि यहां बेटियों और महिलाओं के साथ होने वाले दुर्व्यवहार भाजपा की गलत मानसिकता को दर्शाता है।
Comments 1