Ajay Rai Statement: लहुराबीर स्थित कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में इंडी गठबंधन के प्रत्याशी व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने राहुल गांधी को कृष्ण बताते हुए भाजपा को जरासंध की उपमा दे दी। कहा कि जिस तरह से जरासंध कृष्ण को युद्ध के लिए बार-बार ललकार रहा था, उसी तरह भाजपा बार-बार राहुल गांधी को ललकार रही है।
इस मौके पर मौजूद सपा व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर भाजपा के लोग जरासंध की तरह कृष्ण को ललकारने जैसी अनावश्यक बयानबाजी कर रहे हैं। राहुल गांधी अपने राष्ट्रीय लक्ष्य पर केंद्रित हैं। तीन पीढ़ी से परिवार की सेवाओं की विरासत से जुड़ी रायबरेली सीट पर लड़ने का फैसला वहां के लोगों से पत्र लिखकर अपनी मां का किया वायदा निभाने के पुत्र धर्म के नाते लिया है।
Ajay Rai Statement: किशोरी लाल शर्मा ही स्मृति ईरानी को हराने के लिए पर्याप्त
अमेठी में चार दशकों से सभी के संपर्क में रहे किशोरी लाल शर्मा ही स्मृति ईरानी को हराने के लिए पर्याप्त व समर्थ प्रत्याशी हैं। राहुल गांधी रायबरेली के साथ पूरे देश में इंडिया गठबंधन की जीत पक्की करने के अपने संकल्प को अंजाम तक पहुंचाने के लक्ष्य को पूरा करेंगे। इस दौरान सपा के महानगर अध्यक्ष दिलीप डे, राघवेंद्र चौबे, अनिल श्रीवास्तव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, प्रो. सतीश राय, प्रजानाथ शर्मा, लालू यादव व विष्णु शर्मा आदि मौजूद थे।