कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) ने लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किए जाने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र भेजकर तत्काल कदम उठाने की अपील की है।
Ajay Rai: खतरा और अधिक बढ़ने की संभावना
अजय राय ने पत्र में हाल ही में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ हुई हाथापाई की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं बड़े नेताओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं। उन्होंने लिखा कि राहुल गांधी लगातार जनता से सीधे संवाद करते हैं और भीड़ के बीच कार्यक्रमों में शामिल रहते हैं, जिससे उनके लिए खतरा और अधिक बढ़ जाता है।

प्रदेश अध्यक्ष (Ajay Rai) ने कहा कि राहुल गांधी देश के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं और उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा से लेकर लोकसभा चुनाव प्रचार तक, हर स्तर पर जनता के बीच सक्रिय भूमिका निभाई है। इस समय वे बिहार में जन-अधिकार यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं, जहां लाखों लोग उन्हें सुनने और देखने के लिए उमड़ रहे हैं।
अजय राय (Ajay Rai) ने जोर देकर कहा कि राहुल गांधी के परिवार ने पहले ही आतंकी हिंसा का दंश झेला है और इसमें सुरक्षा चूक एक अहम कारण रही थी। ऐसे में उनकी सुरक्षा व्यवस्था में कोई ढिलाई नहीं बरती जानी चाहिए और उन्हें उच्चतम स्तर की सुरक्षा कवच उपलब्ध कराया जाना चाहिए।