यूपी में राहुल गांधी की भारत जोड़ी न्याय यात्रा खत्म होने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय [Ajay Rai] वाराणसी पहुंच चुके हैं। वाराणसी पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने अपने कार्यालय में मीडिया से बातचीत की। मीडिया से बातचीत के दौरान हिमांचल के 6 विधायकों की सदस्यता रद्द होने और राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग होने पर अजय राय [Ajay Rai] ने अपना बयान दिया है।
Ajay Rai ने कही ये बात
अजय राय ने कहा कि व्हिप का उल्लंघन करने वाले की सदस्यता नियम के तहत है। जो पार्टी के साथ गद्दारी करते हैं। उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। यूपी में विधानसभा अध्यक्ष को कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हिमाचल में हुई कार्रवाई एक मिशाल बनी है। इसे अन्य प्रदेशों में भी तत्काल लागू करनी चाहिए।