Varanasi: शहर में प्रशासन बुधवार को उस वक़्त एक्टिव हो गया, जब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने श्री काशी विश्वनाथ धाम में जाकर दर्शन-पूजन करने का एलान किया। अजय राय मैदागिन से पैदल यात्रा करते हुए बाबा विश्वनाथ के धाम पहुंचे और उनका विधिवत दर्शन-पूजन किया। इस दौरान पुलिस भी बेहद सतर्क नजर आई। चारों ओर पुलिस ने अपनी पैनी नजर बना रखी थी ताकि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना घटित होने पाए।
मीडिया से बातचीत में बीजेपी पर जमकर साधा निशाना
वहीं दर्शन-पूजन करने के बाद प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (varanasi) ने मीडिया से बातचीत में बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा और मणिकर्णिका घाट के विवाद पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि हम बाबा के भक्त हैं, अक्सर यहाँ आते रहते हैं हम बीजेपी वालों के जैसे दिखावटी भक्त नहीं है।

Varanasi: मणिकर्णिका घाट विवाद पर दिया बयान
अजय राय ने आगे कहा कि हमने बाबा से प्रार्थना की है कि वह सरकार को सद्बुद्धि दे और मणिकर्णिका घाट पर अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति तोड़ी गई है। यदि योगी सरकार में थोड़ी सी नैतिकता बची है, तो वह सभी सच्चाई को तत्काल सार्वजानिक करें।
वहीं मणिकर्णिका घाट (varanasi) जाने को लेकर उन्होंने कहा कि हमने वहां जाने की कोशिश की लेकिन प्रशासन ने जाने नहीं दिया। इसके अलावा प्रयागराज में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द के अपमान को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि यह बेहद निंदनीय घटना है। शंकराचार्य का अपमान कतई बर्धष्ट नहीं किया जायेगा।

वहीं उनके साथ बाबा विश्वनाथ (varanasi) का दर्शन करने गए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नाना पटोले ने भी मीडिया से बातचीत की। जिसमें उन्होंने कहा कि भजपा सरकार ने अहिल्याबाई होल्कर माता का अपमान किया है। सरकार आज सभी जनता के सामने झूठ बोल रही है। उनके ही परिवार के ही लोगों ने खुद यहाँ आकर मूर्ति को ढंककर ये बात सबके सामने लायी है। ये झूठ बोलने वाली सरकार अब हिंदू की भी नहीं रही है और अगर उनके बातों में सच्चाई है तो हमें वहां जाने से क्यों रोका जा रहा है? यदि हम वहां जाएंगे तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा। लेकिन मोदी-योगी सरकार ऐसा षड़यंत्र रच रही है।

