Akanksha Dubey Case: जिला जज डा अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत मंगलवार को आकांक्षा दूबे मौत प्रकरण में आरोपी समर सिंह की जमानत अर्जी सुनवाई टल गई। वकीलों द्वारा कचहरी विस्थापित करने के मुद्दे के खिलाफ हड़ताल पर होने की सुनवाई नही हो पाई। कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई 17 मई की तिथि नियत की है।
गौरतलब है कि 26 मार्च को सारनाथ के होटल में आकांक्षा का शव कमरे में मिला था। इस मामले में सारनाथ थाने में भोजपुरी गायक समर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। समर सिंह के तरफ से कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की थी । जिसपर सुनवाई लंबित है।