अरविन्द मिश्रा
वाराणसी। बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अकासा एयर की उड़ान सेवा प्रारम्भ होने जा रही है। एयरलाइंस द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार शनिवार से पहली उड़ान सेवा वाराणसी से बेंगलुरु के बीच प्रारम्भ होगी। अभी हवाई अड्डे से एयरइंडिया, विस्तारा, स्पाइस जेट, इंडिगो एवं गो फर्स्ट एयरलाइंस के विमान अपनी सेवा प्रदान कर रहे थे। अकासा एयर की वाराणसी से बेंगलुरु के बीच इस सीधी उड़ान सेवा के साथ ही हवाई अड्डे पर उड़ानों की संख्या भी बढ़ जाएगी।

जानकारी के अनुसार, भारत की नवीनतम एयरलाइन अकासा एयर वाराणसी को अपने 14 वे गंतव्य के रूप में शामिल किया है। मालूम हो कि दिसम्बर 2022 में लखनऊ से मुम्बई और बेंगलुरु के लिए उड़ाने सुरु करने के बाद वारणसी उत्तरप्रदेस मे अकासा एयर का दूसरा गंतव्य है। एयरलाइंस के ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार अकासा एयर विमान संख्या क्यू पी 1421 बेंगलुरु हवाई अड्डे से दोपहर 12:30 बजे उड़ान भरकर अपराह्न 3 बजे वाराणसी पहुंचेगा। इसके बाद वाराणसी से क्यू पी 1422 अपराह्न 3:40 बजे उड़ान भरकर शाम 6:05 बजे बेंगलुरु पहुंचेगा। वहीँ 1 मार्च से वाराणसी को भी अन्य शहरों से भी जोड़ने की योजना बनाई जा रही है। हवाई अड्डे पर मौजूद अकासा एयर के ड्यूटी मैनेजर ने बताया कि 18 फरवरी से वाराणसी बेंगलुरु के बीच सीधी उड़ान सेवा प्रारम्भ हो रही है। सफल संचालन के बाद मार्च से उड़ानों की संख्या बढ़ाई जा सकती है।