Table of Contents
Gyanvapi Case: अखिलेश यादव और असदुद्दीन ओवैसी के द्वारा ज्ञानवापी में मिले कथित शिवलिंग को लेकर किए गये बयानबाजी के मामले में पर FIR दर्ज करने की मांग को लेकर सुनवाई आज होगी। वाराणसी की ADJ नवम कोर्ट ने दोनों पक्षों के वकील को इसके लिए तलब किया है। हालांकि, अभी तक कोई भी इस मामले में हाजिर नहीं हुआ है।
दरअसल, अपर जिला जज (नवम) की अदालत में सिविल कोर्ट एडवोकेट हरिशंकर पांडेय का आरोप है- वजूखाने में मिले शिवलिंग (Gyanvapi Case) जैसी संरचना को लेकर अखिलेश यादव और असदुद्दीन ओवैसी ने धार्मिक भावनाएं आहत करने वाला बयान दिया था।
Gyanvapi Case: वादी ने की FIR की मांग
अब इसी मामले को लेकर केस के वादी हरिशंकर पांडेय ने अखिलेश यादव, असदुद्दीन और अकबरूद्दीन ओवैसी के अलावा करीब 2000 अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज कराने की मांग की है। अखिलेश यादव की ओर से उनके वकील अनुज यादव पक्ष रख चुके हैं। इसी मामले को लेकर आज कोर्ट में सुनवाई होनी है।
बता दें कि ओवैसी की तरफ से वकील एहतेशाम आब्दी और शहनवाज परवेज ने कोर्ट (Gyanvapi Case) में अपना जवाब दाखिल किया है। वहीं अन्य आरोपियों ने भी अपने-अपने जवाब कोर्ट में दर्ज करा दिए हैं।