Akhilesh Statement: आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुफ़्ती मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी ने अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार किया है। जिसमें उन्होंने कहा था कि आज़म खान को मुस्लिम होने का कारण परेशान किया जा रहा है। मौलवी ने कहा कि सपा नेता आजम खान मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। पूरी मुस्लिम कौम उनके साथ खड़ी है।
मौलवी ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि आज़म खान को मुस्लिम होने के कारण नहीं, बल्कि समाजवादी पार्टी में होने के कारण परेशान [Akhilesh Statement] किया जा रहा है। अखिलेश यादव अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए और आज़म खान का समर्थन न कर पाने की वजह से मुसलमान शब्द का इस्तेमाल करके पूरी कौम के सिर ठिकरा फोड़ना चाहते हैं। शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि अखिलेश की बिरादरी से आजम खां नहीं आते हैं, इसलिए सपा मुखिया उनके समर्थन में नहीं खड़े हैं। जबकि दूसरी तरफ वो देवरिया पहुंच गए। वहां पीड़ित परिवार उनकी ही बिरादरी से संबंध रखता है।
‘सपा अब मुसलमानों के रहने की जगह नहीं’
शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि लोकसभा चुनाव बहुत जल्द होने वाले हैं। मुसलमानों की एक बड़ी तादाद इस असमंजस में है कि वोट किसको दिया जाए। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में मुसलमानों के रहने की जगह अब नहीं है। जब तक मुलायम सिंह यादव नेतृत्व कर रहे थे उस वक्त तक सपा में मुसलमानों की गुंजाइश थी। वो मुसलमानों के हितैषी थे, मगर जब से अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी की कमान [Akhilesh Statement] संभाली है उसके बाद मुसलमानों के बड़े चेहरों को हाशिये पर कर दिया गया है।
Akhilesh Statement पर मौलाना बोले – अब मुसलमान समाजवादी पार्टी छोड़ दें
मौलाना ने कहा कि ऐसी सूरतेहाल में मुसलमान समाजवादी पार्टी को छोड़ दें और अब ये रहने की जगह नहीं है। दूसरे विकल्पों पर विचार करें। मुसलमानों ने पिछले विधानसभा और लोकसभा में समाजवादी पार्टी को पूरी ताकत और मजबूती के साथ वोट देकर अखिलेश यादव की इज्जत बचाई, मगर जब भी मुसलमानों को उनकी जरूरत पड़ी तो वो साथ खड़े नजर नहीं आए। इसलिए अब मुसलमानों को दूसरे विकल्प पर विचार करना होगा और नए सिरे से अपनी लॉबिंग करना होगी। 2024 के लोकसभा चुनाव में ही नई रणनीति के साथ शुरुआत होनी चाहिए।