Akhilesh Yadav Birthday: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर समाजवादी छात्र सभा के ओर से गरीबों को अन्न व फल वितरण किया गया। साथ ही महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ कैंपस व शहर के अन्य क्षेत्रों में पौधरोपण किया गया।
समाजवादी छात्रसभा ने बाबा विश्वनाथ से पूर्व मुख्यमंत्री के दीर्घायु होने व 2027 के चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने की कामना की। सपा छात्र सभा से जुड़े छात्रों ने कहा कि 2027 के विधान सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बने और अखिलेश यादव जी मुख्यमंत्री की कुर्सी को सुशोभित करे व अपने (PDA) के नारे को बुलंद करें।

Akhilesh Yadav Birthday: इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम का आयोजन पूर्व छात्रसंघ महामंत्री अनिल यादव व प्रदेश सचिव छात्र सभा के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान शरद सोनकर प्रदेश सचिव छात्र सभा, अधिवक्ता अंशु चौरसिया, अभिषेक यादव इकाई अध्यक्ष, अरिहंत अत्रि, जितेंद्र यादव, सैफ आलम, अभिषेक यादव, सत्या यादव, निखिल मौर्या, अजय यादव, हिमांशु यादव, नीतीश यादव, दिग्विजय सिंह, शिवम सिंह, गोलू कुमार व अजीत यादव शामिल रहे।