लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अक्सर किसी न किसी मुद्दे को लेकर देश व प्रदेश की भाजपा सरकार पर तंज कसते रहते हैं। इस बार उन्होंने बेरोजगारी को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार किया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार का एक बयान शेयर करते हुए बेरोजगारी को लेकर भाजपा सरकार पर तंज कसा।
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने शरद पवार का वह बयान शेयर किया, जिसमें उन्होंने बेरोजगारी को लेकर भाजपा सरकार को ट्रोल किया था। अखिलेश यादव ने शरद पवार के बयान को रिट्वीट करते हुए लिखा, “भाजपा शासित राज्यों में केवल ‘बेरोज़गार कुंवारे’ ही नहीं है ‘बेरोज़गार बाप’ भी हैं। भाजपा के आने से पहले जिनके पास नौकरियां थीं वो भी चली गयी हैं। बेरोज़गारी भाजपाजनित समस्या है। भाजपा के जाने से ही इसका समाधान होगा… और युवाओं का आक्रोश बता रहा है, अब ये बहुत जल्द होगा।”
भाजपा शासित राज्यों में केवल ‘बेरोज़गार कुंवारे’ ही नहीं है ‘बेरोज़गार बाप’ भी हैं। भाजपा के आने से पहले जिनके पास नौकरियाँ थीं वो भी चली गयी हैं।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 5, 2023
बेरोज़गारी भाजपाजनित समस्या है। भाजपा के जाने से ही इसका समाधान होगा… और युवाओं का आक्रोश बता रहा है, अब ये बहुत जल्द होगा। pic.twitter.com/kaO4O7mKMw
शरद पवार ने रोजगार को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा,”बेरोजगारी की वजह से सामाजिक समस्याएं पैदा हो रही हैं क्योंकि विवाह योग्य युवकों तक की शादी नहीं हो रही है।” इसके साथ उन्होंने कहा कि शिक्षित युवाओं को रोजगार पाने का अधिकार है, सारे उद्योग महाराष्ट्र से बाहर जा रहे हैं इसलिए यहां के युवाओं को मौका नहीं मिल पा रहा है।