Akhilesh Yadav Tweet: वाराणसी में मेनहोल में गैस के कारण दम घुटकर जान गंवाने वाले मजदूर के मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार और प्रशासन को घेरा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर इस घटना पर प्रश्न खड़े किए हैं।
अखिलेश यादव ने लिखा कि देश के प्रधान संसदीय क्षेत्र में एक सफाईकर्मी की मैनहोल में मौत होना बेहद दुखद समाचार है। ‘स्मार्ट सिटी’ बस नाम की नहीं, काम की भी होनी चाहिए। जो मशीनें सीवर की सफाई के लिए खरीद कर बिना रखरखाव के बर्बाद खड़ी हैं, अगर उनका सही इस्तेमाल हो तो किसी की भी जान बचाई जा सकती थी।

Akhilesh Yadav Tweet: मृतक के परिजनों को मिले मुआवजा
अखिलेश ने कहा कि जनता भाजपा सरकार से पूछ रही है। अब जो दिखावटी मजिस्ट्रियल जांच कराई जा रही है, क्या वह किसी का जीवन लौटा सकती है? इसके लिए जिम्मेदार लोगों को निलंबित कर दंडात्मक कार्रवाई हो और मृतक के परिजनों को सम्मानपूर्वक जीवनयापन के लिए यथोचित मुआवजा दिया जाय।
बता दें कि कोतवाली थाना क्षेत्र के भैंसासुर घाट पर शुक्रवार को मेनहोल के भीतर सफाई करते हुए एक सफाईकर्मी की मौत हो गई थी। जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया था। जिसके बाद जिलाधिकरी की ओर से इस घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए थे।

