वाराणसी। अपने बेबाक अंदाज और इंडस्ट्री में अपने एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह मंगलवार को वाराणसी में पत्रकारों से मुखातिब हुईं। उन्होंने बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में अपने गाने ‘टिंकीया’ की लॉन्चिंग की। यह गाना अक्षर का पेप सांग है। जिसमें उन्होंने अनोखे तरीके से महिलाओं को शादी के लिए जागरूक किया है।
गाने की लॉन्चिंग के दौरान अक्षरा सिंह ने बताया कि उन्होंने इस गाने में काफी एक्सपेरिमेंट किया है। इस गाने के पीछे का उद्देश्य लड़कियों को समझाना है कि वे शादी से पहले अपने जीवनसाथी को समझें और फिर शादी करें।

पहले जीवनसाथी को समझें और शादी करें
अक्षरा के इस गाने में टिंकीया का किरदार निभा रही लड़की को अक्षरा समझाती हैं कि शादी के बाद लड़कियों को किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। अक्षर ने कहा कि वे इस गाने के माध्यम से समाज में लडकियों को जागरूक करना चाहती हैं कि वे शादी से पहले अपने जीवनसाथी को समझें फिर शादी करें।
दुल्हन के रूप में सजी अक्षरा से शादी के बारे में जब पत्रकारों ने सवाल किया, तो उन्होंने इसे साफ़ तौर पर नकार दिया। उन्होंने कहा कि शादी में अभी और इंतजार करना होगा। अभी हमारे शादी में समय है और अभी हमें भोजपुरी इंडस्ट्री में बहुत काम करना है। उन्होंने कहा कि मेरे शादी को लेकर तमाम अफवाहें उड़ाई जा रही थी सोशल मीडिया पर मैं आप सभी को बता देना चाहती हूं कि फिलहाल हम शादी नहीं कर रहे हैं।

पीठ पीछे वार करना बन्द करे लोग
अक्षरा सिंह ने भोजपुरी इंडस्ट्री में एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने वाले कलाकारों पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर उन में दम है तो वह सामने आए और सामने आकर लड़ाई लड़े भोजपुरी इंडस्ट्री में लोग पीठ पीछे दूसरे लोगों को आगे करके नए कलाकारों को आगे नहीं बढ़ने देते हैं।

बजट में भोजपुरी इंड्रस्टी का रखा जाए ध्यान
अक्षरा सिंह ने कहा कि आम बजट आने वाला है और भोजपुरी इंडस्ट्री को लेकर बजट में कुछ खास होना चाहिए। साथ ही महिलाओं के लिए भी बजट में कुछ बेहतर मिले। मुझे यही उम्मीद है और इस बजट के माध्यम से जो नए कलाकार हैं, वह बढ़े और अपनी कला का प्रदर्शन एक बड़े मंच पर करें।