Alert for Monekypox: दुनिया के कई देशों में मंकी पाक्स की बीमारी पांव पसार रही है। ऐसे में बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भी अलर्ट जारी किया गया है। खासतौर से विदेश से आने वाले यात्रियों की जांच के निर्देश दिए गए हैं।
एयरपोर्ट के कांफ्रेंस हाल में एटीएचओ अधिकारी डा. प्रतीक कुमार ने एयरपोर्ट कर्मियों संग मीटिंग की। इस दौरान मंकी पाक्स की बीमारी को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान बीमारी के मद्देनजर एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी करने का निर्णय लिया गया। वहीं विदेश से आने वाले यात्रियों की बाकायदा जांच के निर्देश दिए गए।
फिलहाल वाराणसी में नहीं मिला Monekypox का केस
वाराणसी में अभी मंकी पाक्स का कोई केस नहीं मिला है। विदेश से वाराणसी आने वाले यात्रियों के जरिये संक्रमण फैलने का खतरा है। ऐसे में एयरपोर्ट प्रशासन अलर्ट हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने भी अस्पतालों में मंकी पाक्स के मरीजों के इलाज के लिए व्यवस्था की गई है।