- अनुभवों को किया साझा
राहुल सोनी
वाराणसी। चौबेपुर के डुबकियां स्थित हरमन माइनर स्कूल में शनिवार को पुरातन छात्र समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें देश विदेश में अपना अपना मुकाम हासिल कर चुके पुरातन छात्र सम्मिलित हुए। छात्रों ने विद्यालय में बिताए दिनों को याद किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० अंबिका प्रसाद गौड़, एलुमनी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अजीत सिंह, आईपीएस गौरव तिवारी, न्यायाधीश अमित वर्मा, मनीष जायसवाल, आदेश श्रीवास्तव, शिवेंद्र शर्मा, अंकुर बरनवाल, अरुण पाठक, आरके मौर्या, पल्लव, अतुल चतुर्वेदी, रश्मि इत्यादि के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। सभी अलुमनाई अपने अपने शिक्षकों से मिले व अपनी अपनी कक्षाओं में जाकर अपने पुराने दिनों की यादों को ताजा किया।

प्रार्थना सभा का भी संचालन पुरातन छात्रों द्वारा किया गया। रश्मि ने हरमन माइनर स्कूल पर लिखी अपनी स्वरचित कविता प्रस्तुत किया। आईपीएस गौरव तिवारी ने अपने संबोधन में स्वास्थ्य पर ध्यान देने, एक अच्छा इंसान बनने के लिए प्रेरित किया व शिक्षक के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का दिशा निर्देशन विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक राकेश सिंह ने व संचालन एलुमनी शालिनी तिवारी ने किया। समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।