Varanasi: पूरे विश्व में बनारसी कचौड़ी और जलेबी की स्वाद मशहूर है। इस स्वाद को काशी के शिवभक्त पिछले 23 सालों से अमरनाथ यात्रियों तक पहुंचा रहे हैं। हर साल की भांति इस साल भी अमरनाथ यात्रियों के लिए कश्मीर के चन्दनबाड़ी में काशी का 24वां विशाल भंडारा का आयोजन किया जा रहा है। वाराणसी (Varanasi) श्री बाबा काशी विश्वनाथ सेवा समिति के बैनर तले जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों के लिए यह शिविर 29 जून से पुरे सावन महीने तक चलेगा।
अमरनाथ जाने वाले शिवभक्तों के लिए कैम्प में नाश्ते से लेकर खाने तक की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही यहां भक्तों के रुकने की भी व्यवस्था की होगी। यह जानकारी समिति के अध्यक्ष दिलीप सिंह बंटी ने रविवार को प्रेस वार्ता के दौरान दी।
चौक स्थित अपने कार्यालय में उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि 26 जून को सेवादारों का एक जत्था जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना होगा जो पूरे सावन माह यानि करीब 40 दिनों तक चंदनवाड़ी में कैम्प लगाकर श्रद्धालुओं की अनवरत सेवा करेगा। 10 सेवादारों का पहला जत्था वहां जा चुका है और उन्होंने मौके पर पहुंचकर कैम्प लगाने का काम भी शुरू कर दिया है।

Varanasi: 26 जून को 60 सेवादार होने रवाना
दिलीप सिंह बंटी ने कहा कि पहले जत्थे के बाद अब 24 जून को हमारा दूसरा जत्था 10 सेवदारों के साथ वहां के लिए रवाना होगा और फिर 26 जून को 60 सेवदारों का तीसरा जत्था दिलीप सिंह बंटी व विवेक श्रीवास्तव के नेतृत्व में वाराणसी स्टेशन (Varanasi) से बेगमपुरा एक्सप्रेस से रवाना जायेगा। वहां रवाना होने से पहले 26 को सुबह एक बाइक रैली निकाली जाएगी। यह रैली लक्सा से निकाली जाएगी और फिर गदौलिया, बांसफाटक, चौक, मैदागिन, लहुराबीर होते हुए वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंचेगी, जहाँ से ट्रेन से चंदनवाड़ी के लिए रवाना हो जाएंगे।
भंडारे में यात्रियों के लिए रहेंगी ये सुविधाएं
बाबा अमरनाथ का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को नि:शुल्क बनारसी कचौड़ी, जलेबी, ठंडई और पान मिलेगा। इसके अलावा भंडारे में बनारसी ठंडाई, पूड़ी, जलेबी, दाल, चावल, पावभाजी, इडली, मसाल डोसा, दूध के अलावा यात्रियों की सुविधा के लिए कम्बल, जूता, मोजा, मास्क, टोपी, स्वेटर, साल, उपलब्ध रहेगा। इस कैम्प में लगभग 300 यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था भी रहेगी।.

यात्रियों को आ रही परमिट की समस्या
समिति का अनुमान है कि इस बार चन्दनबाड़ी में पहले से तीन गुना ज्यादा यात्री जायेंगे। बनारस (Varanasi) के बहुत से लोगो को यात्रा परमिट की समस्या आ रही है। उनका डेट निर्धारित होने के बाद भी यात्रा परमिट भी नहीं मिल रहा है फिर भी हमारी संस्था उन यात्रियों की समस्याओ का निवारण करने की कोशिश कर रही है।
Comments 1