बाबा भोले की नगरी काशी से आज उनके बर्फानी स्वरूप बाबा अमरनाथ (Amarnath Yatra) के दर्शनों के लिए भक्तो का पहला जत्था रवाना हुआ। 1 जुलाई से शुरू होने वाले बाबा बर्फनी के दर्शन के लिए वाराणसी कैंट स्टेशन से दर्शनार्थियों का पहला जत्था हावड़ा अमृतसर मेल से रवाना हुआ।


सैकड़ो की संख्या में भक्त्त ट्रेन से होते हुए अमृतसर पहुंचेंगे और फिर वहां से जम्मू होते हुए पहल्गाव तक जायेंगे। इसके आगे का सफ़र श्रद्धालुओं द्वारा पैदल ही तय किया जाता है। इसी कड़ी में बाबा काशी विश्वनाथ सेवा समिति की ओर से दर्शनार्थियों ने बाबा अमरनाथ (Amarnath Yatra) के दर्शन के लिए यहां से रवाना हुए। इस अवसर पर बाइक रैली निकाली गयी और महापौर अशोक तिवारी ने बाइक रैली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Amarnath Yatra : वाराणसी के कई इलाकों से होकर गई बाइक रैली
बाइक रैली लक्सा रामकृष्ण मिशन से होते हुए गिरजाघर, चौक, बुलानाला, मैदागिन, लहुराबीर होते वाराणसी जंक्शन पहुंचकर समाप्त हुई। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में शिव भक्त उपस्थित रहें।

बता दें कि हर वर्ष काशी से भी हजारो की संख्या में भक्त बाबा के दर्शनों के लिए जाते है। इस वर्ष भी काशी से हजारों की संख्या में भक्तों के बाबा अमरनाथ (Amarnath Yatra) के दरबार में जाने का अनुमान है। पिछले 23 वर्षाे से बाबा काशी विश्वनाथ सेवा समिति की ओर से लगभग तीन सौ लोगो के रहने और उनके खाने-पीने की व्यवस्था अमरनाथ यात्रा के दौरान की जाती है।

आज रवाना हुए इस जत्थे में कई ऐसे लोग भी है जो अपने खर्च पर बाबा के दर्शन (Amarnath Yatra) नहीं कर सकते हैं। ऐसे में इस संस्था ने इनको मदद कर बाबा के दर्शनों का सौभाग्य दिलाया है। इसके साथ ही अभी कई और ऐसे जत्थे हैं जो बाबा के दर्शनों के लिए वाराणसी से रवाना होंगे।