मध्यप्रदेश के बिजली मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के कुछ अजब ही कारनामे हैं । कभी नालियां साफ करने उतर आते हैं तो कभी सड़क बनाने की मांग को लेकर जूते त्याग देते हैं । अब इनका नया कारनामा सामने आया है।
शिवराज सिंह सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर हर रोज अपने कोई न कोई अजीबोगरीब और लीक से हटकर काम करने की शैली के कारण चर्चा का विषय बनते रहते हैं। सोमवार रात वे अपने घर ही नहीं लौटे बल्कि वही पर रुक कर मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए लगे शिविर में मरीजों को देखने पहुंचे, रात को उन्होंने बुजुर्ग मरीजों के पैर दबाए। सुबह अपने हाथों से सबको नाश्ता बांटा। खुद भी उनके साथ बैठकर ही नाश्ता किया।
सिविल अस्पताल हजीरा अस्पताल को 80 लाख रुपये की लागत से तीन नई सौगाते देने के बाद यहां आयोजित मोतियाबिंद शिविर में पहुंचे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मरीजों के साथ अस्पताल में ही रात्रि विश्राम किया। इसके साथ ही देर रात तक उन्होंने बुजुर्ग मरीजों के पैर दबाकर उनकी सेवा की। सुबह अपने हाथों से चाय-नाश्ता कराया। ऊर्जा मंत्री का यह सेवा भाव देख यहां भर्ती मरीज भी भावुक हो उठे।
तोमर के विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर में स्थित हजीरा सिविल अस्पताल में आयोजित निशुल्क शिविर के प्रथम दिन मोतियाबिंद के सात ऑपरेशन हुए। साथ ही 65 रजिस्टेशन भी हुए। साथ ही उन्होने जानकारी देते हुए कहा कि अस्पताल में आंखो के उपचार के लिए ऑपरेशन थियेटर, दो ब्लड डायलिसिस यूनिट एवं मैकेनाइज्ड लांउड्री का शुभारंभ हुआ है।
तोमर ने कहा कि मरीजों की परेशानियों साझा करने के लिए उन्होंने अस्पताल में ही रात्रि विश्राम किया है। उन्होने आगे कहा की इस 10 दिवसीय मोतियाबिंद शिविर में जितने भी मरीज आएंगे, उनका ऑपरेशन निशुल्क होगा। शिविर में प्रत्येक दिन तीस से चालीस मरीजों का ऑपरेशन नि:शुल्क किया जाएगा। हमारी संस्था के कार्यकर्ता आने वाले मरीजों की सेवा के लिये उपस्थित रहकर उनको चाय-पानी की सुविधा देंगे।
Anupama Dubey