वाराणसी में शुक्रवार को कांग्रेस की प्रियंका गाँधी और सपा की डिंपल यादव (Priyanka-Dimple) ने अपने मेगा रोड शो के माध्यम से इंडिया गठबंधन की मजबूती को बखूबी दिखाया। लेकिन प्रियंका और डिंपल के रोड शो के बीच एक ऐसा मौका आया जब कार्यकर्ताओं में अचानक से भागादौड़ी का माहौल बन गया। दरअसल, प्रियंका गाँधी और डिंपल यादव के रोड शो के बीच अचानक एक एम्बुलेंस को पास दिलाया गया। प्रियंका गाँधी, डिंपल यादव और अजय राय की जैसे ही एम्बुलेंस पर नजर गई उन्होंने कार्यकर्ताओं को इशारा किया और कार्यकर्ताओं ने भी जी जान लगाकर उसे पास दिलाया।
Priyanka-Dimple के रोड शो के बीच एम्बुलेंस को दिया गया रास्ता
आप वीडियो में साफ़ तौर पर देख सकते हैं कि किस प्रकार से सपा और कांग्रेस कार्यकर्ता सभी गाड़ियों और मौजूदा लोगों को साइड कराते हुए एम्बुलेंस को पास दे रहे हैं। आप देख सकते हैं कि अम्बुलेंस के आगे कार्यकर्ता दौड़ते नजर आ रहे हैं और जगह खाली काराते हुए एम्बुलेंस को पास दिला रहे हैं।

एम्बुलेंस और उसमें मौजूद लोगों की परेशानियों को समझते हुए जिस प्रकार से रोड शो (Priyanka-Dimple) के बीच उसे पास दिया गया वह देखने लायक रहा। सपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा इस प्रकार के सराहनीय कार्य की लोगों के बीच काफी चर्चा होती रही। वहीं अम्बुलेंस जब पास हो गया उसे बाद वापस रोड शो आगे जारी रहा।
Comments 1