‘कहो न… प्यार है’ फिल्म से साल 2000 में ऋतिक रोशन के अपोसिट डेब्यू करने वाली अमीषा पटेल 9 जून को अपना हैप्पी बर्थडे मना रही हैं। वह 47 साल की हो चुकी हैं और इस 23 साल के करियर में उन्होंने कई उतार चढ़ाव देखें। इस करियर में उनका नाम विक्रम भट्ट से लेकर आलिया भट्ट के पति रणबीर कपूर के साथ जुड़ा।
9 जून 1975 को गुजराती परिवार में जन्मी अमीषा पटेल ने अपना फिल्मी करियर साल 2000 में ऋतिक रोशन के साथ ‘कहो ना प्यार है’ से शुरू किया था।इस फिल्म की सक्सेस ने इन्हें आसमान की बुलंदियों तक पहुँचाया। इसके बाद अमीषा के हाथ एक के बाद एक कई प्रोजेक्ट हाथ लगे। जिनमें साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘गदर-एक प्रेम कथा’ थी। इस फिल्म ने अमीषा को एक नई ऊंचाइयों पर ला दिया। अमीषा पटेल अब पूरी तरह से लाइम लाइट में आ गई थीं।
गदर के बाद साल 2002 में अमीषा दोबार ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘आप मुझे अच्छे लगने लगे’ में नजर आईं। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया था। (Ameesha Patel 47th Birthday) मीडिया रिपोर्ट की माने तो इसी फिल्म के सेट पर इसके निर्देशक विक्रम भट्ट से अमीषा पटेल की नजदीकियां शुरू हुईं। धीरे-धीरे दोनों काफी क्लोज होते गए और लगभग 5 सालों तक एक-दूसरे को डेट किया।
अमीषा पटेल ने शादी क्यों नहीं की?
आजतक उन्होंने शादी नहीं की है, लेकिन एक वक्त था जब उनका नाम कई नामचीन हस्तियों के साथ जुड़ा। कहते हैं कि प्यार में धोखा मिलने के बाद उन्होंने कभी शादी नहीं की। अब वह सिंगल रहकर ज्यादा खुश हैं। वह मानती हैं कि खुश रहने के लिए किसी की जरूरत हो ये जरूरी नहीं।
लंबे समय से अमीषा पटेल बड़े पर्दे से दूर हैं पर वो जल्द ही गदर 2 में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म अगस्त में रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल नजर आएंगे। इसका पहला पार्ट 22 साल पहले यानी 2001 में आया था जिसने रातों रात अमीषा को बड़ा स्टार बना दिया था। इसमें उन्होंने सकीना का किरदार निभाया था। हालांकि इसके बाद उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में काफी उतार चढ़ाव आए।
पिता को भेजा कानूनी नोटिस
साल 2004 में अमीषा ने तब सुर्खियां बटोरीं जब उन्होंने अपने पिता पर 12 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया। ये विवाद इतना बढ़ गया कि अमीषा को उनकी मां ने घर से बाहर निकाल दिया। यही नहीं उनकी चप्पलों से पिटाई भी की थी। ये बात खुद अमीषा ने मीडिया के सामने कबूली थी।
Anupama Dubey