Nepal Violence: नेपाल में मंगलवार को हिंसा और आगजनी के हालात बिगड़ने के बाद एयर ट्रैफिक रोक दिया गया। इसके चलते काठमांडू जाने वाली कई अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों को नजदीकी एयरपोर्ट्स पर डायवर्ट करना पड़ा। इन्हीं में से एक एयर अरबिया की फ्लाइट (3एल-43), जो अबू धाबी से 144 यात्रियों को लेकर काठमांडू जा रही थी, को वाराणसी एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया।
अचानक बदला रूट
फ्लाइट को शाम 5 बजे काठमांडू लैंड करना था, लेकिन नेपाल की स्थिति गंभीर होते ही एविएशन कंट्रोल से निर्देश मिला कि विमान को डायवर्ट किया जाए। इसके बाद पायलट ने वाराणसी एयरपोर्ट एटीसी से संपर्क कर उतरने की अनुमति मांगी। अनुमति मिलते ही विमान ने मंगलवार दोपहर 3:20 बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंडिंग की।
Nepal Violence: यात्री विमान में ही रहे बैठे
सुरक्षित लैंडिंग के बाद सभी 144 यात्री विमान में ही बैठे रहे। एयरपोर्ट प्रशासन और एयरलाइन स्टाफ यात्रियों की जरूरतों का ख्याल रखते रहे। कंपनी ने खाने-पीने और अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की।
नेपाल (Nepal Violence) में हालात सामान्य न होने के कारण अब फ्लाइट को काठमांडू भेजने की बजाय वाराणसी से सीधे अबू धाबी वापस भेजने की तैयारी की जा रही है। उम्मीद है कि रात तक विमान वाराणसी एयरपोर्ट से अबू धाबी के लिए रवाना हो जाएगा।
नेपाल (Nepal Violence) में उपजे हालात के कारण सिर्फ यही नहीं बल्कि अन्य अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को भी लखनऊ और वाराणसी एयरपोर्ट डायवर्ट किया गया है। फिलहाल स्थिति सामान्य होने तक नेपाल के एयरस्पेस में उड़ानों पर रोक रहेगी।