केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह [Amit Shah] का पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरा गुरुवार को समाप्त हो गया। बुधवार की शाम वाराणसी पहुंचे अमित शाह ने काशी में ही रात्रि विश्राम किया इसके बाद गुरूवार की सुबह एयरपोर्ट निकलने से पहले अमित शाह ने काशी के कोतवाल बाबा श्री काल भैरव के दरबार में मत्था टेका। गृहमंत्री शाह ने बाबा कालभैरव से पीएम मोदी के जीत का आशीर्वाद मांगा।
आपको बताते चलें कि एयरपोर्ट रवाना होने से पहले जब अमित शाह का काफिला बाबा काल भैरव के दरबार पहुंचा तब लोगों की भारी भीड़ वहां भी नजर आई। अमित शाह [Amit Shah] करीब दो मिनट तक मंदिर में रहे और फिर बाहर निकले। इस दौरान जय श्रीराम, मोदी-योगी जिंदाबाद, अमित शाह जिंदाबाद के नारे भी लगे। वहीं अमित शाह ने हाथ उठाकर और हाथ जोड़कर काशी की जनता का अभिवादन किया।
दरअसल, केंद्रीय गृहमंत्री [Amit Shah] का वाराणसी दौरे के दौरान बाबा विश्वनाथ के धाम जाने का भी कार्यक्रम तय था लेकिन अंतिम समय में उसे कैंसिल कर दिया गया। इसका कारण दोपहर 12.30 बजे गृहमंत्री का तेलंगाना में जनसभा को संबोधित कार्यक्रम बताया जा रहा है।
बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह [Amit Shah] बुधवार को वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने महमूरगंज में भाजपा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। अमित शाह ने अपने भाषण की शुरुआत भारत माता की जय और हर हर महादेव के नारे से की।
गृह मंत्री [Amit Shah] ने अपने संबोधन में कहा कि एक समय पूर्वांचल को चंबल माना जाता था, लेकिन पीएम मोदी और योगी जी के आने के बाद पूरे राज्य को माफियाओं से मुक्त बनाने का काम किया। उन्होंने काशी में हुए विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि सिगरा में बन रहा स्टेडियम सभी एथलीट और खिलाड़ियों के लिए बनाया जा रहा है। बनारस के रेलवे स्टेशन को नए रूप में बनाया गया है। वाराणसी एयरपोर्ट को अत्याधुनिक बनाने का काम पीएम ने किया।
काशी के अध्यात्मिक ऊंचाई को मोदी ने बढ़ाया- Amit Shah
उन्होंने कहा कि औरंगजेब के समय के बाद से लोग कहते रहे कि बाबा अकेले है और उनका दरबार सजा नही है। लेकिन पीएम मोदी ने बाबा के दरबार को सजा दिया। काशी के आध्यात्मिक ऊंचाई को बढ़ाने का काम पीएम मोदी ने किया है। विश्व की सबसे पुरानी नगरी को अत्याधुनिक बनाने का काम किया। उन्होंने विधान सभा के समय एक आम सांसद की तरह अपने क्षेत्र के विधान को जिताने का काम किया।