BJP Media Centre: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को वाराणसी की कैंटोनमेंट में भारतीय जनता पार्टी के मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया। अपने दो दिवसीय काशी दौरे के दूसरे दिन सुबह उन्होंने बीजेपी के मीडिया सेंटर [BJP Media Centre] का दीप प्रज्वलन करके उद्घाटन किया।

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव की दृष्टिगत बनाए गए इस मीडिया सेंटर पर पार्टी की गतिविधियों की जानकारी प्रदान की जाएगी। वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने पत्रकारों से आज अनौपचारिक बातचीत में काशी की भव्यता का भी उल्लेख किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल के साथ स्थानीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।


BJP Media Centre: कल होगा पीएम मोदी का भव्य रोड शो
दरअसल, आगामी 13 मई को पीएम मोदी के रोड शो की तैयारियों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे हैं। वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम करने के साथ ही रोड शो के भव्य स्वागत की तैयारी है। इसी क्रम में गृहमंत्री अमित शाह और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को शहर में मौजूद रहे। वाराणसी पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियों को लेकर बैठक की। इसके बाद गंगा आरती में शामिल हुए देखी। फिर काशी में हो रहे ड्रोन शो देखा।

भारतीय जनता पार्टी के तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से लगातार तीसरी बार सांसद पद के लिए प्रत्याशी हैं और 14 मई को नामांकन करेंगे। इससे पूर्व वह 13 मई को रोड शो करेंगे। इसके लिए पार्टी लगातार तैयारी कर रही है। इस रोड शो में लघु भारत की तस्वीर दिखाई देगी। जिसमें विभिन्न प्रांतो की वेशभूषा के साथ खिलाड़ी भी उपस्थित रहेंगे। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से इस रोड शो में शामिल होने के लिए पिछले 10 दिन से लगातार घर-घर जाकर निमंत्रण [BJP Media Centre] पत्र बांटा जा रहा है।
Comments 1