वाराणसी। पीएम मोदी के रोड शो व नामांकन के तैयारियों की समीक्षा करने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व सीएम योगी शनिवार को वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद सीएम व अमित शाह कार में बैठकर शहर के लिए रवाना हो गए।
जानकारी के मुताबिक, सीएम व गृहमंत्री महमूरगंज स्थित भाजपा कार्यालय पर पदाधिकारियों संग बैठक कर पीएम मोदी के रोड शो व नामांकन कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही गृह मंत्री पीएम के प्रस्तावकों की लिस्ट फाइनल करने के अलावा पीएम मोदी के रोड शो के बाद वापसी का रूट निर्धारण करेंगे। इसके बाद वह काशी के गंगा आरती में शामिल होंगे व गंगा उस पार ड्रोन शो से बीजेपी का प्रचार भी देखेंगे।
बता दें कि पीएम मोदी का 13 मार्च को रोड शो प्रस्तावित है। वहीं 14 मार्च को वह चुनाव के लिए नामांकन करेंगे। पीएम के रोड शो के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। पीएम मोदी लंका- अस्सी-सोनारपुरा होते हुए काशी विश्वनाथ धाम तक रोड शो करेंगे।
Comments 1