बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन उन अभिनेताओं में से हैं, जो आज पूरी दुनिया में अपनी खास पहचान बना चुके हैं। अपने करियर में बिग बी ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, जिन्हें देखना आज भी फैंस पसंद करते हैं।
बता दें कि पिछले दिनों ही अमिताभ बच्चन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसमें वे बिना हेलमेट बाइक राइड करते दिखाई दिए थे। उन्होंने बताया कि मुंबई के ट्रैफिक से बचने के लिए उन्होंने बाइक की सवारी की। लेकिन ये फोटो बिग बी के लिए ‘मुसीबत’ बन गई। उनके पोस्ट पर यूजर्स कॉमेंट करने लगे कि वो बिना हेलमेट के बाइक राइड कर रहे हैं।
बिग बी की तस्वीर पर लोगों ने लिए मजे
अमिताभ बच्चन की इस तस्वीर पर फैंस के लगातार कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, ‘भूतनाथ को कोई गिरफ्तार नहीं कर सकता।’ एक दूसरा लिखता है, ‘आखिर कर डॉन को मुंबई पुलिस ने पकड़ लिया।’ एक ने लिखा, ‘यह तस्वीर एक दशक लंबे मिथ को तोड़ती है। डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।’ एक ने कहा, ‘अरे ये हथकड़ी की चाबी कहां रख दी।’ ऐसे कई और कमेंट्स इस तस्वीर पर आ रहे हैं।
Anupama Dubey