- अमिताभ ठाकुर (Amitabh Thakur) ने किया मामले को लेकर नया खुलासा, पुलिस पर लगया आरोप
- भेलूपुर डकैती मामले की गुत्थी फिर उलझी, हुआ नया खुलासा
- पूछताछ में लोगों ने कहा नहीं हुई है ऐसी कोई घटना- अमिताभ ठाकुर
भेलुपुर थाना अंतर्गत बैजनत्था क्षेत्र में 92.94 लाख रुपए की डकैती के मामले की गुत्थी दिन पर दिन उलझती जा रही है और इसमें रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। 15 दिन से ज्यादा बीत जाने के बाद भी इस मामले को लेकर पुलिस के हाथ कोई अहम जानकारी नहीं लग पाई है। पुलिस अभी तक कथित रूप से गायब 47 लाख रुपयों का पता नहीं लगा पाई है। लेकिन आज इस मामले को लेकर एक नई और आर्श्चयजनक बात सामने आई है।

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व आईपीएम अधिकारी अमिताभ ठाकुर (Amitabh Thakur) आज वाराणसी पहुंचें। कुछ दिनों पूर्व बरामद किए गए 92.94 लाख रूपये के मामले को लेकर उन्होंने पुलिस द्वारा बताए गए सभी घटनास्थलों व संदिग्ध स्थलों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही आस-पास के लोगों से भी इसके बारे में पूछताछ की। लेकिन निरीक्षण और पूछताछ में मामला कुछ और ही निकला। अमिताभ ठाकुर ने प्रशासन की मिली भगत और उनके इसके इन्वाल्व होने की बात कहते हुए इसकी कड़ाई से जांच की बात कही।

मामले को फर्जी बताया और पुलिस पर कई सवाल भी उठाए – अमिताभ ठाकुर (Amitabh Thakur)
अमिताभ ठाकुर (Amitabh Thakur) ने इस मामले को फर्जी बताया और पुलिस प्रशासन पर कई सवाल भी उठाए क्योंकि जब उन्होंने लोगों से पूछताछ की तो लोगों का कहना यह रहा कि ऐसी कोई भी घटना या इतने बड़ी रकम में रूपये यहां से बरामद नहीं किए गए हैं। तो यह सोचने वाली बात है कि आखिर एक ऐसा मामला जो कई दिनों से चला आ रहा। वाराणसी पुलिस ने उसे डकैती का मामले बताते हुए कई लोगों को गिरफतार भी किया और इतना ही नहीं अभी तक इस मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। क्या जो पुलिस बता रही है वह सही है या फिर सच में यह मामला फर्जी है।

निरीक्षण के बाद आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व आईपीएम अधिकारी अमिताभ ठाकुर (Amitabh Thakur) ने मीडिया से बातचीत की जिसमें उन्होंने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए यह कहा कि पुलिस ने जिन-जिन घटना स्थलों को बताया जब हम वहां वास्तविकता जानने के लिए गए तो वहां आस-पास कोई भी व्यक्त्ति यह नहीं जानता की ऐसी कोई रकम बरामद की गयी है या ऐसी कोई भी घटना हुई है। तो घटना स्थल कुछ और बताना और घटना कोई और इससे यह साबित होता है कि यह एक झूठी व बनावटी घटना है।

May You Read : गुड टच और बैड टच के बारे में दी जानकारी, मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक..
बातचीत में उन्होंने (Amitabh Thakur) पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह एक फर्जी घटना है जिसमें पुरी तरह से पुलिस की संदिग्धता है। उन्होंने कहा कि हमारे हिसाब से यह हवाला का मामला है जिसका पुरा तिगड़म किसी निर्दाेष मासूम पर बुना जा रहा है लेकिन यह पूरी घटना उच्च स्तरीय साजिश पर रची गयी है। जांच होगी और क्लियर हो जाएगा कि कौन सा अफसर इसमें मिला हुआ है।

खुद एक पूर्व आईपीएस अधिकारी रहना और पुलिस के द्वारा इस तरह की घटना बताना उनकी नजर में यह क्या हो सकता है, इस सवाल के जवाब में अमिताभ ठाकुर (Amitabh Thakur) ने कहा कि इस मामले में पुरी तरह से पुलिस गलत नजर आ रही है। घटना यहां इस घर की बताई जा रही है लेकिन यहां ऐसा हुआ ही नहीं है। नोटों की पहचान किस बेस पर की गई है यह सब एक सोची समझी साजिश है। हालांकि ऐसी घटना अब तक के इतिहास में नहीं हुई है।

एक सवाल के जवाब में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कहा कि यह साफ है कि बड़े अधिकारी इसमें मिले हुए हैं इसीलिए इस घटना को दूसरी ओर धुमाया जा रहा है। कोई नहीं जानता इसके बारे में आखिर सच्चाई क्या है यह जल्द ही सबके सामने आएगा और फिर मैं आपके सामने पूरी बात रखूंगा।