- बोले – इस मामले का पूरा सबूत ऑडियो, सीसीटीवी और विडियो रिकॉर्डिंग उनके पास है
- समय आने पर वे जाँच एजेंसियों को देंगे
वाराणसी। भेलुपुर थाना अंतर्गत डेढ़ करोड़ की डकैती और 92.94 लाख रुपए की बरामदगी के मामले में अब आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने थाने में दर्ज FIR की सीबीआई जांच की मांग की है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराया है। इसकी जानकारी अमिताभ ठाकुर ने गुरुवार को एक विडियो जारी करके दी।
अमिताभ ठाकुर ने इस मामले में वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अमिताभ ठाकुर ने कहा कि यह मामला ऐसा बिल्कुल नहीं है, जैसा एफआईआर में दिखाया गया है। मामला हवाला कारोबार से जुड़ा बताया जाता है।
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उन्हें दी गई जानकारी के अनुसार, इस मामले में मौके पर गई भेलूपुर पुलिस ने दो करोड़ रुपए बरामद किया था, जिसमें सवा करोड़ रुपए भेलूपुर पुलिस के लोगों द्वारा रख लिया गया। इस मामले में थाने से ऊपर के कुछ अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध है। किंतु वाराणसी के वरिष्ठ अफसरों द्वारा इन संलिप्त अफसरों पर उनके रसूख के कारण कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि इस मामले के संबंध में उन्हे सबूत के तौर पर सीसीटीवी, ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग भी भेजे गए हैं, जो वे जांच एजेंसी को सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि वे अपने वाराणसी प्रवास के दौरान इस घटना से जुड़े स्थानों का स्वयं भी निरीक्षण करेंगे।
ये है पूरा मामला
बता दें कि भेलुपुर थाना अंतर्गत बैजनत्था क्षेत्र में 29 मई को एक कारोबारी के यहां सारनाथ के रहने वाले अजीत मिश्रा व उनके साथ 10-12 असलहाधारियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना के दो दिन बाद पुलिस को शंकुलधारा क्षेत्र में एक लावारिस कार से कथित रूप से 92.94 लाख रुपए मिले। पुलिस के उच्चअधिकारियों की जांच में दोनों घटनाओं के तार आपस में मिले। पुलिस की जांच में अपराधिक संलिप्तता पाने पर तत्कालीन इंस्पेक्टर समेत 7 पुलिसकर्मियों को पहले सस्पेंड फिर बर्खास्त कर दिया। इस मामले में पुलिस ने कार के मालिक समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। इस घटना के बाद 4 जून को गुजरात के एक व्यापारी की ओर से लूट का मुकदमा दर्ज कराया गया था।
पुलिस की जांच में पता चला कि सारा पैसा हवाला के कारोबार से जुड़ा हुआ है। फ़िलहाल इस मामले में मुख्य आरोपी अजीत मिश्रा उर्फ़ ‘गुरु जी’ की तलाश पुलिस कर रही है।