आम्रपाली दूबे भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। बीते कुछ समय में आम्रपाली ने कम, लेकिन चुनिंदा फ़िल्में की हैं। उन्होंने सोमवार को अपनी फिल्म ‘दाग – एगो लांछन’ का फर्स्ट लुक शेयर किया। जिसमें वे प्रेग्नेंट नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने ट्रेलर भी जल्द लांच होने की बात कही।
फिल्म का निर्देशन प्रेमांशु सिंह कर रहे हैं। पटकथा मनोज कुशवाहा ने लिखी है। फिल्म में आम्रपाली के साथ रितेश पाण्डेय और रक्षा गुप्ता भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। आम्रपाली इससे पहले ‘डोली सजा के रखना’ फिल्म में नजर आई थीं। इसमें उनके साथ खेसारी लाल यादव ने स्क्रीन शेयर किया था।
बता दें कि आम्रपाली दूबे अभिनीत इस फिल्म की तैयारी काफी दिनों से चल रही थी। इस फिल्म का उद्घाटन गोरखपुर सांसद व फिल्म अभिनेता रवि किशन ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में किया था। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस फिल्म की शूटिंग गोरखपुर में हुई है।
इस फिल्म से दर्शकों को बड़ी उम्मीदें हैं। अभी तक लोगों ने आम्रपाली को बस रोमांटिक और फैमिली ड्रामा फ़िल्में करते देखा है। लेकिन इस बार आम्रपाली कुछ अलग किरदार में नजर आएंगी। आम्रपाली के फैंस के लिए यह एक तोहफे जैसा है। हालांकि फिल्म के रिलीज़ डेट के बारे में अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है। माना जा रहा है कि फिल्म के ट्रेलर में इसकी घोषणा हो सकती है।