आम यात्रियों को मिलेगी राहत
लखनऊ। ग्रीष्मकालीन अवकाश में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने गाड़ी संख्या 04490/04489 आनंद विहार टर्मिनस – पटना जं० स्पेशल ट्रेन एक फेरे के लिए चलाने का निर्णय लिया है। उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक रेखा शर्मा ने बताया कि रेलवे ने यह फैसला लिया है। जिसके तहत ट्रेन नम्बर-04490 आनंद विहार टर्मिनस से मंगलवार यानि 20 जून को दोपहर 1:40 बजे प्रस्थान करेगी जो मुरादाबाद होकर लखनऊ रात्रि 10:05 बजे पहुंचकर 5 मिनट ठहराव के बाद वाराणसी, पं० दीन दयाल उपाध्याय जं०, बक्सर, आरा, दानापुर होते हुए पटना जं० दूसरे दिन सुबह 7:45 बजे पहुंचेगी। वापसी में 04489 पटना जं० से 21 जून को सुबह 9:45 बजे रवाना होगी जो लखनऊ शाम 7:10 बजे पहुंचकर 10 मिनट ठहराव के बाद आनंद विहार टर्मिनस दूसरे दिन तड़के 03:50 बजे पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में जनरल के 20 कोच तथा एसएलआर के 2 कोच सहित 22 कोच लगेंगे।
दो समर स्पेशल ट्रेनों के फेरों की वृद्धि
ट्रेन नम्बर- 02575 हैदाराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल हैदराबाद से 28 जुलाई को रात्रि 9:05 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर सुबह 6:30 बजे पहुॅचेगी। वापसी में 02576 गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल गोरखपुर से 30 जुलाई को प्रत्येक रविवार सुबह 8:30 बजे रवाना होकर शाम 4:20 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। इसी क्रम में 01027 दादर-गोरखपुर स्पेशल 30 सितम्बर, तक दादर से दोपहर 2:15 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर तड़के 2:45 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 01028 गोरखपुर-दादर 30 सितम्बर तक गोरखपुर से दोपहर 2:25 बजे प्रस्थान कर दादर तड़के 3:35 बजे पहुॅचेगी।
sudha jaiswal