वाराणसी| उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर (Minister Anil Rajbhar) गुरुवार को वाराणसी के राजातालाब तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम-करसड़ा में निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए पहुंचे।

मंत्री अनिल राजभर (Minister Anil Rajbhar) कार्यदायी संस्था के अभियंता को इसके कार्यों के लिए निर्देशित किया कि शासन द्वारा श्रमिकों के बच्चों के पठन-पाठन हेतु बनवाये जा रहे, इस विद्यालय के अन्य हॉस्टल के निर्माण कार्य को युद्धस्तर पर अभियान चलाकर तत्काल पूर्ण कराये। बता दें कि यह विद्यालय लगभग 66 करोड़ 54 लाख की लागत से 12 एकड़ में बनाया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान मंत्री अनिल राजभर (Minister Anil Rajbhar) ने बताया कि 12 एकड़ क्षेत्रफल में विद्यालय व हॉस्टल का निर्माण कराया गया है। आवासीय विद्यालय के निर्माण पर कुल लगभग 66 करोड़ 54 लाख रुपए से अधिक की धनराशि खर्च होंगे। इसमें बालक-बालिका हॉस्टल, कैंटीन आदि शामिल है।

अनिल राजभर (Anil Rajbhar) ने विद्यालय के बारे में बताई पूरी बात
मंत्री अनिल राजभर (Minister Anil Rajbhar) ने बताया कि इसी जुलाई माह से नये शिक्षा सत्र से अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 से 12 तक पठन-पाठन की शुरुआत होगी। इस वर्ष कक्षा 6 में कुल 80 बच्चों का प्रवेश लिया जाएगा, जिसमे 40 बालक एवं 40 बालिकाएं होंगी।

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अटल आवासीय विद्यालय योजना की शुरुआत की गयी है। योजना के माध्यम से राज्य में नए विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है। यूपी अटल रेजिडेंशियल स्कूल स्कीम के तहत अनाथ, आर्थिक रूप से कमजोर, श्रमिकों के बच्चों का पंजीकरण करवाया जाएगा और उन्हें शिक्षा प्रदान की जा रही हैं। योजना का लाभ लेने के लिए केवल पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को ही पात्र माना जाएगा।
निरीक्षण के दौरान रोहनिया के पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, अपर श्रमायुक्त सहित श्रम विभाग के अन्य अधिकारी मंत्री अनिल राजभर (Minister Anil Rajbhar) संग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

