Varanasi: कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर गुरूवार को वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए विपक्ष पर कड़े आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष के समर्थक होटल और ढाबों में जूस बनाते समय उसमें थूक डालते हैं, और कुछ तो मलमूत्र भी मिला देते हैं। उन्होंने कहा कि जब सरकार इनके खिलाफ कार्रवाई करती है, तो विपक्ष आरोप लगाता है कि यह कार्रवाई जाति और धर्म के आधार पर की जा रही है।
Varanasi: मिलावटखोरी और अपराध पर सरकार की सख्ती की तारीफ
राजभर ने उत्तर प्रदेश सरकार के मिलावटखोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह अन्य राज्यों के लिए एक उदाहरण बनेगा। उन्होंने कहा कि समाज को एक सुरक्षित वातावरण देना सरकार की प्राथमिकता है।
अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर के संदर्भ में भी अनिल राजभर (Varanasi) ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया, कहा कि अपराधियों को समर्थन देने वालों को परेशानी हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष वही लोग हैं जो पहले सरकार पर एक विशेष जाति को निशाना बनाने का आरोप लगा रहे थे।
उन्होंने उपचुनाव में भाजपा की सभी 10 सीटों पर जीत का दावा किया और महिलाओं के मिलावटखोरी के खिलाफ अभियान (Varanasi) की सराहना की। अवधेश प्रसाद के बेटे पर दर्ज मुकदमे पर बोलते हुए राजभर ने साफ कहा कि जो भी अपराध करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी, चाहे वह किसी सांसद का बेटा ही क्यों न हो।
Comments 1