Delhi Blast: देश की राजधानी दिल्ली आज उस वक़्त दहल गयी जब शहर के रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में एक स्कूटर में जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके से पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी और तो और पुरे शहर में हडकंप मच गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। हालाँकि मौके पर सफेद पाउडर जैसी चीज मिलने की सूचना है। मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस ने जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया है, इसके बाद ही इसकी स्पष्ट जानकारी मिलेगी।
Delhi Blast: पुलिस और दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची
मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह 11.48 बजे पुलिस को प्रशांत विहार इलाके से विस्फोट (Delhi Blast) की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। शुरुआती जांच में सामने आया कि मिठाई की दुकान के पास एक स्कूटर में जोरदार धमाका हुआ है।
बताते चलें कि इससे पहले 20 अक्तूबर को भी रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में ही धमाका (Delhi Blast) हुआ था। सीआरपीएफ स्कूल की दीवार में यह धमाका हुआ था। धमाका इतना जोरदार था कि करीब एक से दो किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनी गई थी। आसपास के क्षेत्रों में 10 मिनट तक धुआं छाया रहा। कई गाड़ियों और दुकानों के शीशे टूट गए। गनीमत रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।
Comments 1