Anti Corruption News: वाराणसी कमिश्नरेट की छवि शनिवार को दागदार हुई। एंटी करप्शन की वाराणसी टीम ने शनिवार को मंडुआडीह थाना अंतर्गत मड़ौली चौकी प्रभारी को 25 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
Anti Corruption News: आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबिक, मंडुआडीह मड़ौली चौकी पर तैनात चौकी प्रभारी अजय कुमार ने एक मुकदमे में धाराएं बढ़ाने हेतु 25 हजार रुपए रिश्वत की डिमांड किया था। जिसकी जानकारी एंटी करप्शन टीम को हुई। टीम ने चौकी प्रभारी को दबिश देते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद अब एंटी करप्शन टीम समेत वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस चौकी प्रभारी के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।